प्रयागराज : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने रविवार को डीएलएड के अलग-अलग सत्र के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी किया। इसमें तृतीय सेमेस्टर का परिणाम चौकाने वाला रहा। उक्त सेमेस्टर में पास से ज्यादा अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। डीएलएड 2017 में 22962 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। परीक्षा में 22495 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। इनमें 12804 पास व 9647 फेल हैं। जबकि छह अभ्यर्थियों का परिणाम अपूर्ण और 36 का परिणाम अवरुद्ध है। जबकि डीएलएड 2018 बैच में 61878 प्रशिक्षुओं का पंजीकरण था।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परिणाम वेबसाइट check here result पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है।