UPTET 2021 Notification, New exam Date, Application Form Date, Latest update about UPTET 2021 exam, UPTET 2021 Notification Postponed:
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कई परीक्षाएं स्थगति हो चुकी हैं. कुछ परीक्षाओं में देरी भी हो रही है. ठीक यही स्थिति उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UPTET 2021) की भी है. कोरोना वायरस के चलते अभी तक परीक्षा नहीं सकी है. हालांकि, इसका इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अपडेट ये है कि जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.
कब होगी परीक्षा?
गौरतलब है कि इससे पहले बताया जा रहा था कि 11 मई को परीक्षा हो सकती है. लेकिन बाद इसे बढ़ा कर 25 जुलाई कर दिया गया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक बार फिर परीक्षा में देरी हो सकती है. दरअसल, अभी तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है. इस वजह से ऐसा हो सकता है.
कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, UPTET का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है. इस विषय में रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. ऐसे माना जा रहा है कि 15 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है.